DESK: Vaishali जिले के महनार में चार बच्चों की मां का वार्ड पार्षद के पति और सास ने हाथ पैर बांधकर सिर मुड़वा दिया. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. इस घटना के बाद महिला ने बवाल शुरू किया तो गुरुवार की रात वार्ड पार्षद के पति ने पंचायत बुलाई. स्थानीय लोगों के जुटान और शोरगुल से इसकी भनक Police को लग गई. घटना की सूचना पाकर देर रात पंचायत के दौरान Police पहुंची इसी दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे. Police ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके पति को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

घटना महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर वार्ड संख्या 25 की है. महिला राम दयाल राम की पत्नी है, जिसकी शादी 14 साल पहले हुई थी. महिला ने बताया कि घर में पारिवारिक विवाद होता रहता था और इसको लेकर वे घर छोड़कर काम करने चली गई थी. इधर, महिला के परिजनों ने अपने घर लाया और मामला को समझौता करने के बजाय भरी पंचायत में वार्ड पार्षद पति दीपक कुमार ने तालीबानी फरमान जारी कर दिया और महिला का हाथ पैर बांधकर सिर के बाल मुंडवा दी गई.

घटना के बाद से वार्ड पार्षद का पति फरार है. इस संबंध में पूछे जाने पर महनार थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि महिला और उसके पति को थाना पर लाया गया है. घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. महिला द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here

Previous Post Next Post